Wrote on 7th December 2006.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiLGG2_3B0stj4_nh7sXeE0AtAU2mH2-ot2vixxmV1Iy3zVkd49qRRKBAty7ZGJGCrLVK1ch7W_BVZgRZWSjxaC3VTQ7hcP8Qsvz4bxCYCYVxEpxh_nNX46SbuF-0pJI8_HDTL2VSolJZ4/s320/khamoshi.jpg)
पलकों को झुकाए हम चल तो दिए
रास्तें मगर अनजान हैं,
थमी सी कुछ बातें हैं
पर शब्दों से हम अनजान हैं.
मुस्कुराती फिज़ा बदलती है रंग
किसी धुंए में मिल जाते हैं,
सपने दिल के दिल में ही
ना जाने क्यूँ रह जाते हैं.
ख़ुशी है ज़ज्बों में आज
नर्म कुछ एहसास हैं,
खुद में समाते हुए से आज
मेरे होठों के अलफ़ाज़ हैं.
very nice one indeed :)
ReplyDelete